
चांडिल रुचाप स्थित मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ननिहाल में रविवार को झारखंड आंदोलन के पुरोधा दिशोम गुरु स्व शिबू सोरेन एवं शहीद सांसद सुनील महतो की जयंती श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर केक काटकर जयंती मनाई गई तथा दोनों के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। कार्यक्रम के दौरान ईचागढ़ विधायक सविता महतो एवं झामुमो केंद्रीय सदस्य गुरुचरण किस्कू ने संयुक्त रूप से स्कूली बच्चों के बीच कॉपी, कलम एवं टॉफी का वितरण किया। वहीं जरूरतमंद बुजुर्ग महिला एवं पुरुषों के बीच सैकड़ों कंबलों का वितरण किया। इस मौके पर झामुमो केंद्रीय सदस्य ओम प्रकाश लायेक, काबलु महतो, चांडिल मुखिया मनोहर सिंह सरदार, बैद्यनाथ टुडू, कृष्णा महतो, राहुल वर्मा, संतोष किस्कू, लखीद्र किस्कू, राजु किस्कू, मेहताब आलम, मिलन तुंतुबाय, शंकर लायेक सहित कई लोग उपस्थित थे।
