सरायकेला जिले के कपाली के गौसनगर शाही कॉलोनी रोड नंबर-9 में बीती रात चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है

Spread the love

जिससे इलाके में दहशत का माहौल है। यह घटना रात करीब 3 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, चोर दीवार फांदकर घर के अंदर घुसे और सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि घटना के समय घर के सभी सदस्य चांडिल कीटाडीह उरुस में शामिल होने गए हुए थे। घर में केवल अख्तर अली मौजूद थे, जो रात में सो रहे थे। अख्तर अली के अनुसार, रात करीब 12 बजे के बाद उन्हें घर के आसपास हल्की-फुल्की आवाजें सुनाई दीं, लेकिन उन्होंने इसे सामान्य गतिविधि समझकर नजरअंदाज कर दिया। बाद में जब आवाजें लगातार आने लगीं तो उन्हें शक हुआ और वे बाहर निकले। जैसे ही अख्तर अली बाहर आए, घर के अंदर पहले से मौजूद कुछ युवकों ने उन्हें पकड़ लिया और रस्सी से बांध दिया। चोरों ने उन्हें चाकू मारने की धमकी दी और शोर मचाने पर जान से मारने की बात कही। डर और असहाय स्थिति में अख्तर अली ने किसी तरह का विरोध नहीं किया। इसके बाद चोरों ने घर में रखे गहनों और अन्य कीमती सामान को समेट लिया और फरार हो गए। सुबह होने पर अख्तर अली ने किसी तरह खुद को मुक्त किया और तुरंत अपने परिवार वालों को फोन कर घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही परिवार के सदस्य घर लौटे और चोरी की पुष्टि हुई। घर का सामान बिखरा हुआ था और अलमारी से गहने व अन्य सामान गायब थे। पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्हें एक परिचित युवक पर शक है। परिवार के अनुसार, घटना से एक दिन पहले वही युवक रात के समय चार बार घर का ताला तोड़ने की कोशिश कर चुका था। पूछताछ करने पर वह मौके से भाग गया था। इसी घटना के बाद से परिवार को उस युवक पर संदेह है और आशंका है कि चोरी की इस वारदात को उसी ने अंजाम दिया है।
परिवार के मुताबिक, चोरी में करीब 50 हजार रुपये मूल्य के गहने और अन्य सामान गायब हुए हैं। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इलाके के लोगों ने रात में गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *