जमशेदपुर: एसएसपी के निर्देश पर मादक पदार्थ के विक्रेताओं के विरुद्ध लगातार छापामारी कर कठोर कार्रवाई की जा रही है.

Spread the love

इसी क्रम में ओलिडीह थाना क्षेत्र में मादक पदार्थ के विक्रेताओं पर विशेष निगरानी रखी जा रही थी.
सोमवार को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर ओलिडीह थाना अंतर्गत श्याम नगर छठ घाट के पास छापामारी की गई. छापामारी के दौरान ब्राउन शुगर बेचते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार युवकों के पास से 50 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद की गई, जिसका कुल वजन 3.48 ग्राम है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

गिरफ्तार आरोपियों में शेरा देवगम, उम्र 19 वर्ष, पिता शिवा देवगम, निवासी न्यू ओलिडीह, नियर मुर्दा मैदान, थाना ओलिडीह, जिला पूर्वी सिंहभूम शामिल है. वहीं दूसरा आरोपी दीपक मुंडा, उम्र 16 वर्ष, पिता विष्णु मुंडा, निवासी न्यू ओलिडीह, नियर मुर्दा मैदान, थाना ओलिडीह, जिला पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर है.

इस कार्रवाई में पुलिस उपाधीक्षक पटमदा बचनदेव कुजूर के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया था. छापामारी दल में ओपी प्रभारी शारिक अली, पुअनि. विष्णु चरण भोगता, विजय कुमार, सअनि. नंद लाल महतो, हवलदार बैजनाथ उरांव तथा आ0-1301 विलकन कच्छप शामिल थे. ओपी प्रभारी ने बताया कि पुलिस द्वारा मादक पदार्थ के अवैध कारोबार के विरुद्ध आगे भी सख्त अभियान जारी रहेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *