
जमशेदपुर पुलिस के हाथ एक बार फिर से सफलता लगी हैँ जहां पुलिस ने सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में विगत 7 दिसंबर को हुए चोरी कांड का खुलासा करते हुए इसमें संलिप्त तीन पुरुष व एक महिला अपराधी को गिरफ्तार किया हैँ, इनके पास से पुलिस ने इनके पास से चोरी किये गये सोने के आभूषणों को भी जब्त किया हैँ, इसकी जानकारी देते हुए सिटी एसपी कुमार शिवशिश ने बताया की सीतारामडेरा थाना अंतर्गत बारद्वारी निवासी अमित सोलंकी के घर से चोरी की घटना घटित हुई थी, जहां सोने व चांदी के आभूषण चोरों ने चुरा लिए थे, कांड के अनुसन्धान के क्रम में पुलिस ने अलोक मुखी को गिरफ्तार किया, जिसके बाद उसके निशानदेही पर उसके बहन ज्योति मुखी एवं जीजा धीरज तांती को गिरफ्तार किया और तीनों ही इस कांड में संलिप्त थे, वहीँ सुनील कुमार प्रसाद नामक अपराधी ने चोरी के आभूषणों को ख़रीदा था, और वो भी अपराध की श्रेणी में ही आता हैँ, पुलिस ने चारों अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया हैँ, वहीँ चोरी के सत प्रतिशत सामानो को भी जब्त कर लिया हैँ.
