मधेपुरा में अवैध हथियारों का भंडाफोड़,तीन गिरफ्तार, पुलिस की त्वरित कार्रवाई से हथियारों का जखीरा बरामद

Spread the love

मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध हथियारों के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है.एस.पी संदीप सिंह के निर्देश पर यह कार्रवाई उस वायरल फोटो के आधार पर की गई, जिसमें शहजादपुर गांव निवासी विराट कुमार सिंह अवैध देशी कार्बाइन के साथ नजर आया था.

फोटो की पुष्टि होते ही विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने पहले विराट कुमार सिंह को दबोचा. पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने साथी अंजय कुमार सिंह उर्फ छोटू और अमन कुमार सिंह के साथ मिलकर ये हथियार रतवारा थाना क्षेत्र के बड़गांव से लाया था और बेचने की तैयारी में था. उसकी जानकारी पर पुलिस ने नयानगर वार्ड-13 में अंजय कुमार सिंह के घर पर छापामारी कर भारी मात्रा में हथियार बरामद किए.

बरामद हथियारों में दो देशी कट्टा, एक दो नाली बंदूक, एक मास्केट, दो राइफल, एक देशी कार्बाइन, दो मैगजीन, 22 जिंदा कारतूस, 5 खोखा एवं तीन एंड्रॉइड मोबाइल शामिल हैं. सभी हथियार जब्त कर तीनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

एसपी ने कहा कि इस कार्रवाई से आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगेगा और हथियारों की अवैध सप्लाई रोक लगेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *