
गिरिडीह जिले के जमुआ प्रखंड के नवडीहा ओपी अंतर्गत वन बीशनपुरा गांव में शनिवार को जंगली हाथियों ने एक किसान की जान ले ली। मृतक की पहचान 50 वर्षीय जागो महतो के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, जागो महतो खेत में धान की कटाई कर रहे थे, तभी दो जंगली हाथी अचानक पहुंच गए और उन्हें जमीन पर पटक दिया। इसके बाद हाथियों ने पांव से कुचलकर उनकी मौत कर दी।
घटना के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले तीन-चार दिनों से हाथियों का झुंड इसी क्षेत्र में घूम रहा है, लेकिन उन्हें सुरक्षित स्थान पर खदेड़ने के लिए विभाग ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
इसी के विरोध में ग्रामीणों ने बेंगाबाद-चतरो मुख्य सड़क को जाम कर दिया, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया। मौके पर पहुंचे पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों ने लोगों को समझाने का प्रयास किया।
इस मामले मे वन विभाग जमुआ के संजय कुमार संत ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मृतक परिवार को सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिया जाएगा। साथ ही हाथियों को दूसरे सुरक्षित इलाके में भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है।
