
मौके पर सीपीआई के जिला सचिव अम्बुज कुमार ठाकुर ने कहा कि – हम झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर सभी झारखंड वासियों को शुभकामनाएं देते हैं, लेकिन जिस जल, जंगल , जमीन के लिए धरती आबा बिरसा मुंडा ने आहुति दी आज उसपर पुंजीपतीयो कि नजर है, जिसके लिए आज फिर से संकल्पित होकर संघर्ष करने कि जरुरत है।
मौके पर सीपीआई के वरिष्ठ नेता सशि कुमार ने कहा कि- पूंजीपतियों की जो नजर झारखंड के खनिजों पर है उस लुत से बचने की जरूरत है ।
मौके पर मौजूद रहे- सिपिआई के वरिष्ठ नेता हिरा अरकने, निगमानंद पाल, हुसैन अंसारी, छात्र नेता विक्रम कुमार, मोहम्मद याकुब, मिथलेश सिंह, एस परमानिक के अलावे अन्य साथी मौजूद थे।
