पोटका में मंगलवार की सुबह करीब 5 बजे एक बड़ा सड़क हादसा उस वक्त हो गया जब रामगढ़ से कुरकुरे लेकर राजनगर के हैंसल जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पोटका के तुड़ी पुल पर पलट गया।

Spread the love

दुर्घटना इतनी भीषण थी कि ट्रक पुलिया के बीचोंबीच उलटकर सड़क पूरी तरह जाम कर दिया। नतीजतन, पोटका-राजनगर मुख्य मार्ग पर करीब तीन घंटे तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा।

हादसे की सूचना मिलते ही पोटका थाना प्रभारी मनोज कुमार मुर्मू अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और तुरंत हाइड्रा मशीन मंगवाकर ट्रक को सड़क किनारे हटवाया। इसके बाद मुख्य सड़क पर यातायात धीरे-धीरे सामान्य हुआ। इस दौरान छोटे वाहनों को पुल की संकरी सड़क से किसी तरह निकालने का प्रयास किया गया।

ट्रक चालक विजय कुमार ने बताया कि वह रामगढ़ से कुरकुरे लादकर हैंसल जा रहा था। सुबह करीब 5 बजे वाहन चलाते समय अचानक झपकी आने से ट्रक का नियंत्रण बिगड़ गया। ट्रक पुलिया की रेलिंग से टकराया और पलट गया। हालांकि, हादसा गंभीर था, लेकिन चालक बाल-बाल बच गया। उसे मामूली खरोंचें आईं।

घटना के बाद पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि तुड़ी पुल की सड़क काफी संकरी है, जिस कारण बड़े वाहनों को गुजरने में अक्सर कठिनाई होती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस पुल के चौड़ीकरण की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। पुलिस ने चालकों से सावधानी बरतने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *