
बोकारो जिला के हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर 11/C स्थित धंडबारा मोड़ के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सड़क किनारे खड़े दो बच्चों को जोरदार धक्का मार दिया। ट्रैक्टर इसके बाद एक किराना दुकान में घुसते हुए दुकान का शटर व सामान तोड़ दिया। हादसे में दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत अस्पताल भेजा गया। उनकी स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रैक्टर रेलवे फाटक की ओर से टेम्पो स्टैंड की ओर जा रहा था। इसी दौरान चालक ने नियंत्रण खो दिया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि चालक शराब के नशे में था। इस घटना के बाद लोगों ने क्षेत्र में बड़े वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने की मांग की।
ड्राइवर से पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसने शराब पी रखी थी और ब्रेक फेल होने के कारण हादसा हुआ। हरला थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। स्थानीय लोग प्रशासन और पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
