
जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र के परदेसी पाड़ा में मकान विवाद को लेकर दो पक्ष में जमकर हंगामा हुआ. पीड़ित बुजुर्ग महिला शांति देवी ने कहा कि के.वी. आनंद नामक व्यक्ति ने फर्जी तरीके से मेरा घर को अपने पत्नी नाम में करा लिया और मेरा रिटायरमेंट के लाखों रुपया बैंक में रखे फर्जी तरीके से निकाल लिया. पीड़ित बुजुर्ग महिला शांति देवी ने कहा कि हम पढ़ा लिखा नहीं हैं और अनपढ़ हैं. के.वी. आनंद ने हमसे कहा कि आपका आधार कार्ड गलत हैं चलो ठीक करा देंगे, उसके बाद सारा दस्तावेज लेकर फर्जी तरीके से मेरा घर को अपने पत्नी के नाम करा लिया हैं और फर्जी तरीके से मेरे बैंक में रखे करीबन 25 लाख रुपया भी निकाल लिया हैं और मुझे मेरे अपने घर से ही निकलने को कहता हैं मारपीट और प्रताड़ित करता हैंहमने केस भी किया हैं जो कोर्ट में चल रहा हैं. पड़ोस के रहने वाले बैकुंठ पड़ोस के रहने वाले बैकुंठ प्रसाद सिंह ने कहा कि अनपढ़ बुजुर्ग पीड़ित महिला का फर्जी तरीके से घर को के. वी. आनंद ने अपनी पत्नी के नाम से करा लिया हैं और महिला के बैंक अकाउंट में रखे लाखों रुपया भी निकाल लिया, इस केस का मैं गवाह भी हूं, जिसको लेकर मेरे साथ भी मारपीट सोमवार किया गया. दूसरे पक्ष के लोगो का कहना है कि यह घर हमारा हैं 2013 में हम खरीदे थे 11 लाख 10 हजार में किसी तरह का फर्जी का काम नहीं हुआ हैं. बैंक से पैसा भी हमलोग नहीं निकाले है. लक्ष्मी पूर्णिमा देवी, समाज सेविका पिंकी महंती ने कहा प्रसाशन द्वारा उचित जांच होनी चाहिए, ताकि पीड़ित बुजुर्ग महिला शांति देवी को न्याय मिल सकें.
