
लगातार इस उप चुनाव मे राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं उनकी पत्नी सह गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने मोर्चा संभाल रखा हैँ, शुक्रवार को धालभूमगढ़ के नरसिंगढ़ हाट मैदान मे राज्य के मुख्यमंत्री ने एक विशाल जन सभा को सम्बोधित किया, उनके साथ राज्य के कई मंत्री एवं कई विधायक मंच पर मौजूद रहे, इस दौरान उन्होने पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन एवं उनके पुत्र सह भाजपा के प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन पर तीखा प्रहार करते हुए उन्हें.बैल. बताया | वही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने भाषण में बोले यह बीजेपी की ऐसा बैल प्रत्यासी हैँ जो खाया पिया मोटा तगड़ा हुआ झामुमो में और हल जोतने बीजेपी में चला गया मगर अफ़सोस नहीं हैँ कारण इस क्षेत्र की चिंता स्वर्गीय रामदास सोरेन किया हैँ इस लिए हमारा प्रत्यासी जीतेगा. वही हेमंत सोरेन ने कहा झारखंड में कोई भी रोजगारा लगेगा 75 प्रतिशत नौकरी यहाँ के लोगो को देना होगा. उन्होंने कहा की भाजपा धन बल समेत तमाम प्रयास कर रही हैँ लेकिन इसका कोई लाभ नहीं होगा चुंकि सोमेश सोरेन से ज्यादा मजबूत प्रत्याशी कोई नहीं हैँ, और यहाँ की जनता उन्हें जीत दिलाएगी.
