
इस हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि टाटा मैजिक वैन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, पटमदा थाना क्षेत्र के बिड़ा गांव निवासी राहुल कैबर्त (22) और सुदर्शन कैबर्त (17) बुधवार को पटमदा बाज़ार से अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही दोनों बीएम पब्लिक स्कूल के पास पहुंचे, सामने से काटिन की ओर से जमशेदपुर जा रही एक टाटा मैजिक वैन से उनकी बाइक की सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और वैन के आगे का हिस्सा चकनाचूर हो गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे की आवाज़ सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े और घायलों को सड़क किनारे से उठाकर तत्काल पटमदा थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को माचा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने दोनों की हालत गंभीर बताई और बेहतर इलाज के लिए उन्हें एमजीएम अस्पताल, जमशेदपुर रेफर कर दिया। दोनों युवकों के सिर और शरीर के ऊपरी हिस्से में गंभीर चोटें आई हैं।
घटना के बाद पुलिस ने दुर्घटना में शामिल बाइक और टाटा मैजिक वैन को जब्त कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि वाहन चालकों की पहचान की जा रही है और दुर्घटना के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि सड़क संकरी और मोड़ तीखा होने के कारण हादसा हुआ होगा। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
