
जहाँ मंगलवार तड़के करीब चार बजे अज्ञात चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया।
पीड़िता साबरा खातून ने बताया कि जिस मकान में चोरी हुई, वह उनके समधी मोहम्मद नसीम अंसारी का है। पूरा परिवार 3 नवंबर की रात बारात में शामिल होने के लिए ओडिशा के रावल किला गया हुआ था। घर खाली पाकर चोरों ने बड़ी सफ़ाई से दो कमरों के ताले तोड़ डाले और भीतर रखे कीमती सामानों पर हाथ साफ़ किया।
अलमारी खंगालने के बाद चोरों ने तीन सोने की फुल्ली, तीन से चार गुल्लक, एक मोबाइल, एक टैब और अन्य कीमती सामान चुरा लिया। चोरी की कुल कीमत करीब 40 से 50 हज़ार रुपये आंकी जा रही है।
हैरानी की बात यह रही कि घर के आँगन में रह रहे दो किरायेदारों को चोरों ने बाहर से ताला लगाकर बंद कर दिया था, ताकि वारदात के दौरान कोई आवाज़ न उठ सके। सुबह जब किरायेदार बाहर निकलना चाहते थे, तो दरवाज़ा बंद देखकर सन्न रह गए। उन्होंने तुरंत मोहम्मद नसीम अंसारी के भाई अफ़रोज़ को सूचना दी, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर कपाली ओपी को खबर दी।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से स्थानीय लोग दहशत में हैं और उन्होंने रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है।
