
घटना सोमवार सुबह लगभग नौ बजे की है. मिली जानकारी अनुसार गितिलता टोला भुरसाडीह निवासी विक्रम बास्के अपने मोटरसाइकिल से अपनी पत्नी को कुदादा से छोड़ घर की ओर लौट रहा था. इसी दौरान गितिलता के समीप एक पीकअप वेन ने उसे पीछे से टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. सूचना मिलने के बाद पोटका पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है ग्रामीणों ने पिकअप वेन को पकड़ पुलिस को सौंप दिया है.
