
बताया जा रहा है कि कार में तीन से चार युवक सवार थे और सभी शराब के नशे में थे। गाड़ी से दारू की बोतलें भी बरामद हुई हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटना की शुरुआत धातकीडीह चौक के पास एक बेकरी के नजदीक हुई, जहां कार ने तेज रफ्तार में एक बाइक को जोरदार टक्कर मारी।टक्कर के बाद स्थानीय लोग शोर मचाते हुए कार का पीछा करने लगे, मगर आरोपी रुकने के बजाय फरार हो गए। कुछ ही दूरी पर धातकीडीह तालाब के पास कार ने एक और बाइक और एक स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में दो लोग घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से (टीएमएच) भेजा गया। टक्कर के बाद आरोपी कार छोड़कर फरार हो गए या नहीं, इसकी जानकारी फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है।यह घटना नशे में ड्राइविंग की बढ़ती प्रवृत्ति और सड़क सुरक्षा की लापरवाही को उजागर करती है। धातकीडीह जैसे भीड़भाड़ वाले इलाके में ऐसी हरकतें किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस से रात में गश्त और चेकिंग बढ़ाने की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।यह हादसा इस बात का कड़ा सबक है कि शराब पीकर वाहन चलाना न केवल गैरकानूनी है, बल्कि निर्दोष लोगों की जान के लिए भी खतरा है। प्रशासन को इस पर सख्त कार्रवाई करनी होगी ताकि ऐसे लापरवाह चालकों को चेतावनी मिल सके।
