
जमशेदपुर मे लोकआस्था के पर्व छठ की शुरुआत आज नहाय खाय से हो गया है, इस महापर्व पर सभी लोग अपनी भागेदारी सुनिश्चित करते है, इस को देखते हुए पूर्व सैनिक परिषद द्वारा देश सेवा के बाद अब समाज सेवा मे जुट गए है, पूर्व सैनिकों द्वारा व्रत धारियों के बिच पूजन सामग्रीयों की बिक्री की, आपको बता दें हर वर्ष बाजार से काफ़ी कम मूल्य पर यहाँ तमाम फल समग्रीयों की विक्री की जाती हैँ , इस कार्यक्रम मे जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय उपस्थित रहें, सभी ने माँ भारती की आरती करने के उपरांत फल बांटने का कार्य शुरू किया गया, इस मौक़े पर सैकड़ों व्रत धारियों के बिच शुप और पूजन सामग्रीयों की बिक्री की गई , इस मोके पर विधायक सरयू राय ने कहा कि हर वर्ष पूर्व सैनिक परिषद द्वारा फलों की बिक्री बाजार से आधे मूल्य पर किया जाता हैँ , इस वर्ष भी आठ प्रकार के फलों की बिक्री की जा रही है, उन्होंने कहा कि लोक आस्था का महापर्व छठ मे सभी लोग अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते है, आम तौर पर त्योहारों के मौसम मे बाजार मे फल आदि काफ़ी मेहेंगे मिलते हैँ ऐसे मे पूर्व सैनिकों द्वारा किये जा रहे इस सफल प्रयास से व्रतधारियों को काफ़ी लाभ मिलेगा.
