
मानगो बस स्टैंड के पास स्थित पलंग मार्केट में देर रात अचानक भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते आग ने कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया और भारी मात्रा में लकड़ी, गद्दे, कपड़े तथा फर्नीचर का सामान जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी, जिसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन व्यापारियों को लाखों रुपये के नुकसान का सामना करना पड़ा है। आग से प्रभावित दुकानदारों का कहना है कि घटना के पीछे रंगदारी विवाद हो सकता है। दुकानदारों ने आरोप लगाया कि ‘शुरू’ नामक एक युवक ने कुछ दिन पहले रंगदारी की मांग की थी, और रुपये न देने पर धमकी दी थी कि वह दुकानें जलवा देगा। स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि आग लगने से पहले संदिग्ध युवकों को घटना स्थल के आसपास देखा गया था।
