
पूर्वी सिंहभूम जिला मुख्यालय सभागार में जिला प्रशासन की ओर से शहीद सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले में निवास करने वाले सात शहीद परिवारों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी शहीदों के परिजनों को गुलदस्ता भेंट कर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। अधिकारियों ने कहा कि शहीदों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता, वे समाज के लिए प्रेरणा हैं और उनके परिवारों के प्रति प्रशासन सदैव सम्मान और सहयोग के लिए तत्पर रहेगा।
गौरतलब है कि पूर्वी सिंहभूम जिले में हर वर्ष दीपावली से एक दिन पूर्व शहीद सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता है, ताकि वीर सपूतों के बलिदान को नमन किया जा सके और उनके परिवारों को समाज में विशेष सम्मान दिया जा सके।