
चांडिल बाजार के तांती बांध के समीप सड़क किनारे फैली गंदगी से परेशान स्थानीय लोगों को आखिरकार राहत मिलने लगी है। कचरा उठाव की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण विगत एक महीने से क्षेत्रवासी और दुकानदार सड़क किनारे ही कूड़ा-कचरा फेंकने को मजबूर थे। बदबू और अस्वच्छ वातावरण के कारण न केवल स्थानीय लोग बल्कि सड़क से गुजरने वाले राहगीर भी परेशान थे।
लोगों द्वारा बार-बार मांग किए जाने के बावजूद न तो प्रशासन की ओर से सफाई अभियान चलाया गया और न ही स्थानीय विधायक ने कोई संज्ञान लिया। ऐसे में आगामी दीपावली और छठ पर्व को देखते हुए आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव एवं समाजसेवी हरे लाल महतो ने इस समस्या को गंभीरता से लिया और स्वयं सफाई का बीड़ा उठाया।
शनिवार को हरे लाल महतो ने निजी स्तर पर जेसीबी मशीन की मदद से तांती बांध के समीप सड़क किनारे की सारी गंदगी की सफाई करवाई। इस दौरान उन्होंने सफाई कर्मियों और सहयोगियों के साथ बाजार क्षेत्र में फैले कचरे को हटाया और लोगों से भी स्वच्छता बनाए रखने की अपील की।
हरे लाल महतो ने कहा कि, यह कार्य प्रशासन और स्थानीय विधायक की जिम्मेदारी है, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि जिन्हें अपने कर्तव्यों का बोध होना चाहिए, वे मौन हैं। जनता की सुविधा के लिए हमें ही आगे आना पड़ता है।
उन्होंने आगे बताया कि दीपावली और छठ जैसे बड़े पर्वों को ध्यान में रखते हुए चांडिल बाजार में निजी स्तर पर सफाई अभियान की शुरुआत की गई है, ताकि त्योहार के समय बाजार स्वच्छ और आकर्षक दिख सके।
स्थानीय लोगों ने हरे लाल महतो के इस कदम की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि प्रशासन भी अब इस दिशा में स्थायी सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करेगा।