बहरागोड़ा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है

Spread the love

बहरागोड़ा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है

जामसोला के पास एनएच-49 पर भारत पेट्रोल पंप के नजदीक वाहन चेकिंग के दौरान पांच किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान ओडिशा के मयूरभंज जिले के पाठूरी बूढ़ामारा गांव निवासी पहलाद पुटी और आसना गांव निवासी रामचंद्र गिरी के रूप में हुई है।पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (OR11E8078) पर एक सफेद रंग की बोरी में अवैध गांजा लेकर ओडिशा की ओर से बहरागोड़ा थाना क्षेत्र होते हुए पश्चिम बंगाल के चिचिड़ा की ओर जाने वाले हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने जामसोला रोड पर तत्काल वाहन चेकिंग शुरू कर दी।चेकिंग के दौरान जब पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया, तो वे पुलिस को देखते ही बाइक घुमाकर भागने लगे। पुलिस बल के जवानों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को धर दबोचा
तलाशी लेने पर बोरी के अंदर से पांच किलो अवैध गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने गांजे के साथ दो एंड्राइड मोबाइल और तस्करी में इस्तेमाल की गई हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है।साथ ही बहरागोड़ा थाना में दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना कांड संख्या 16/2025 के तहत एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।इस सफल छापेमारी अभियान में अनुमंडल पदाधिकारी अजीत कुमार कुजूर, बहरागोड़ा अंचल अधिकारी राजाराम सिंह मुंडा,बहरागोड़ा थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा, पुलिस अवध निरीक्षक राहुल कुमार, सहायक उपनिरीक्षक ओम शरण, सहायक उप निरीक्षक सुकांत झा, सहायक उप निरीक्षक संजू लकड़ा, हवलदार कृष्णा साहू, सुमन कुमार ज्योति, अभिषेक उरांव व पुलिस बल के जवान शामिल थे।अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा द्वारा चलाए जा रहे निरंतर अभियान को लेकर क्षेत्र के लोगों ने उनकी जमकर प्रशंसा की है। लोगों का कहना है कि इस तरह के सख्त कदम से क्षेत्र में अपराध और नशे पर लगाम लगेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *