
सूरज आदित्यपुर 2 स्थित गायत्री स्कूल के पास का रहने वाला था। जानकारी के अनुसार, वह अपने गांव मुर्शिदाबाद से टाटा-दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन से लौट रहा था। आदित्यपुर स्टेशन पहुंचने के दौरान अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह चलती ट्रेन से नीचे गिर पड़ा गिरने से सूरज गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत जीआरपी पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही जीआरपी टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायल सूरज को एमजीएम अस्पताल भेजा गया।अस्पताल में चिकित्सकों ने उसका इलाज शुरू किया, लेकिन उसकी स्थिति नाजुक बनी रही। कुछ घंटे के उपचार के बाद सूरज ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना उसके परिजनों को दी गई सूचना पाकर परिजन अस्पताल पहुंचे परिवार में मातम का माहौल है शुक्रवार को पुलिस ने फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है इधर जीआरपी पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है कि सूरज ट्रेन से कैसे गिरा क्या वह उतरने की कोशिश में गिरा या अचानक धक्का लगने से हादसा हुआ। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से चलती ट्रेन में दरवाज़ों के पास खड़े न रहने की अपील की है।