
मामला धातकीडीह कम्युनिटी सेंटर के पास का है, जहां चिकन प्वाइंट नामक दुकान और एक अन्य दुकान में देर रात चोरों ने ताला तोड़कर हाथ साफ कर दिया। इस घटना में दोनों दुकानों से मिलाकर लगभग 18 हजार रुपये की चोरी की गई है।
दुकानदारों के अनुसार, घटना देर रात की है। चोर पहले इलाके का मुआयना कर चुके थे। उन्होंने दुकान के शटर का ताला तोड़कर भीतर प्रवेश किया और वहां रखी नकदी व सामान चुरा लिए। इसके बाद पास की एक और दुकान को भी निशाना बनाया। सुबह जब दुकानदार अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो ताले टूटे हुए और सामान बिखरे मिले।
घटना की जानकारी मिलते ही इलाके के लोग और दुकानदारों में आक्रोश फैल गया। दुकानदारों ने कहा कि लगातार हो रही चोरियों से वे असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उनका आरोप है कि पुलिस गश्ती सिर्फ कागजों पर दिखाई देती है, जबकि जमीनी स्तर पर अपराधी बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
सूचना मिलते ही बिष्टुपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने की कोशिश कर रही है।
धातकीडीह और आसपास के इलाकों में पिछले कुछ महीनों से चोरी की घटनाएँ लगातार बढ़ रही हैं। स्थानीय लोग सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंतित हैं और पुलिस प्रशासन से रात में गश्त तेज करने की मांग कर रहे हैं।
