
जब तक किसी को कुछ समझ में आता तब तक आग ने अपना काम तमाम कर दिया था. उधर सूचना मिलते ही टेल्को थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि बाइक सवार टेल्को की ओर से आ रहा था और गोलमुरी की ओर जा रहा था इसी दौरान अचानक बाइक में आग लग गई. घटना के बाद थोड़ी देर के लिए सड़क पर अफरा- तफरी का माहौल रहा वैसे गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.