
बावजूद इसके धनबाद पुलिस प्रशासन के कानों में जूं तक नही रेंग रही है। ताजा मामला धनबाद के तेतुलमारी थाना क्षेत्र का हैं। जहाँ महिलाओं ने हाथों में झाड़ू लेकर सड़क जाम कर कोयला चोरी के खिलाफ प्रदर्शन किया।
गुरुवार को तेतुलमारी थाना क्षेत्र के पांडेडीह के चंदौर बस्ती की दर्जनों महिलाओं और पुरुषों ने हाथों में झाड़ू लेकर सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम करने वाली महिला सरिता देवी का कहना है कि इन दिनों तेतुलमारी थाना क्षेत्र में कोयला चोरी अपने चरम पर है। कोयला चोर लगातार कोयला खदानों, जो पहले से ही कुछ पिलर पर टिका है, उसमें से भारी मात्रा में कोयला का अवैध उत्खनन कर रहें है। जिससे आए दिन यहाँ भू-धसान की घटना हो रही है। जिसमे निर्दोष लोग अपनी घरों के साथ अपनी जान तक गवाने को मजबूर हैं।
उन्होंने बताया कि उनकी बस्ती में स्थित मनसा मंदिर के पीछे भी एक बीसीसीएल की बंद खदान है। जो कुछ पिलर पर टिकी है। वहाँ रात होते ही दर्जनों की संख्या में कोयला चोर पहुंच जाते हैं और कोयले का अवैध उत्खनन करते है। जिससे पूरी बस्ती पर जमींदोज होने का खतरा मंडराने लगा है। उनका कहना है कि इसके खिलाफ उन्होंने हर जगह शिकायत की, लेकिन कोई भी इस अवैध उत्खनन को रोकने का प्रयास नही कर रहा है। अंततः हमे मजबूर होकर आज सड़क पर उतर सड़क जाम करना पड़ा।
वहीं सड़क जाम की सूचना पर tमौके पर पहुंची तेतुलमारी थाना वकी पुलिस से सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों की तीखी नोकझोंक भी हुई। इसके बाद किसी तरह पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटवाया।.