
एसएसपी द्वारा गठित विशेष जांच दल (SIT) ने छापेमारी कर तीन अंतरराज्यीय अपराधियों को गिरफ्तार किया है तथा लूट में प्रयुक्त देशी पिस्टल, कार और बाइक सहित कई सामान बरामद किए हैं. इसकी जानकारी गुरुवार को सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक पूर्वी सिंहभूम को प्राप्त गुप्त सूचना और तकनीकी शाखा से मिले इनपुट के आधार पर एसआईटी टीम ने कार्रवाई करते हुए मुख्य अभियुक्त विष्णु शंकर राय को भोजपुरी (बिहार) से पकड़ा. उसकी निशानदेही पर सौरभ मेहता उर्फ सोनू को माली थाना (औरंगाबाद, बिहार) और सुरज कुमार को हरिहरगंज थाना (पलामू) से गिरफ्तार किया गया. सुरज कुमार के निशानदेही पर लूट में प्रयुक्त हुंडई अलकाजार कार को भी बरामद किया गया. पूछताछ में तीनों अपराधियों ने सोनारी बाजार स्थित वर्धमान ज्वेलर्स दुकान में लूट की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की. विष्णु शंकर राय ने खुलासा किया कि घटना के बाद भागते समय उसने अपना देशी पिस्टल डोभो पुल के पास झाड़ियों में फेंक दिया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया. जांच में सामने आया है कि यह कांड एक कुख्यात अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़ा हुआ है. पुलिस ने जिन सामानों को जप्त किया उनमें एक देशी पिस्टल मैग्जीन और दो जिंदा कारतूस के साथ, एक हुंडई अलकाजार कार (JH01FA7150), दो पल्सर बाइक (JH01CW1973 एवं JH14F2939), तीन स्मार्टफोन और दो कीपैड फोन शामिल हैं.
सिटी एसपी ने बताया कि शेष अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है. बता दे कि इसी महीने 3 सितंबर को दिनदहाड़े अपराधियों ने हथियार के बल पर वर्धमान ज्वेलर्स में लूट कांड की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने करीब 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज भी देखा था अभी भी कुछ अपराधी पर आ रहे हैं जिनकी तलाश जारी है