
उपायुक्त ने पूजा पंडालों में सुरक्षा व्यवस्था पार्किंग एवं ट्रैफिक रूट का जायजा लिया साथ ही संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को जरूरी दिशा- निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि पूजा को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है. पूजा के दौरान लगने वाले जाम एवं पार्किंग को लेकर विशेष सावधानी बरती जा रही है. सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. उन्होंने पूजा कमेटियों से सरकारी गाइडलाइन के तहत पूजा का आयोजन करने एवं विधि- व्यवस्था संधारण में प्रशासन को सहयोग करने की अपील की है.
नीतीश कुमार सिंह (डीसी)
