
पुलिस ने छापामारी कर मौके से 9 नाबालिक लड़कियों को मुक्त कराया है। साथ ही आठ महिला एवं चार पुरुष को गिरफ्तार भी किया है। इलाके के एसडीपीओ-2 कुमार वैभव के नेतृत्व में लगभग पांच स्थानों की पुलिस ने यह कार्रवाई की है। बता दे की मुफस्सिल थाना के विश्रामपुर के इलाके में वर्षों से नाच पार्टी संचालित होती रही है। उस नाच पार्टी के आर में ही देह व्यापार का धंधा फल फूल रहा है। पुलिस ने विश्रामपुर के रेड लाइट इलाके में यह कार्रवाई की है। एसडीपीओ कुमार वैभव ने बताया कि मुक्त कराई गई नाबालिक 9 लड़कियों में कई लड़कियां बिहार के बाहर दूसरे राज्यों की भी है। उन सब से जानकारी इकट्ठा की जा रही है। मुक्त कराई गई सभी जो बच्चियों को बाल कल्याण समिति को सौंप दिया गया है। जहां बच्चियों को काउंसलिंग किया जाएगा एवं तमाम तरह की जानकारी इकट्ठा की जाएगी।
