
यह घटना स्थानीय लोगों के बीच खौफ और चिंता का विषय बनी हुई है। नीतू सिंह अपने छह वर्षीय बेटे सार्थक सिंह के साथ साकची से अपने घर गोविंदपुर लौट रही थीं, तभी नीलडीह सिग्नल के पास पीछे से आए एक अज्ञात स्कूटी सवार युवक ने उनकी पत्नी का पर्स झपटने की कोशिश की।नीतू सिंह ने साहसिकता दिखाते हुए अपने पर्स को मजबूती से थामे रखा, जिससे आरोपी पर्स नहीं छीन पाया। इस दौरान छीना-झपटी के कारण नीतू और उनके छोटे बेटे सार्थक सड़क पर गिर पड़े। गिरने से सार्थक के सिर पर गंभीर चोटें आईं, जबकि नीतू के चेहरे पर भी चोटें आईं। घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद की और घायल मां-बेटे को टाटा मोटर्स अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया। नीतू व सार्थक की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।पीड़ित सुरेंद्र सिंह ने बताया कि वह परिवार के साथ साकची से घर लौट रहे थे। अचानक पीछे से आए स्कूटी सवार युवक ने नीतू का पर्स छीनने का प्रयास किया। नीतू ने पर्स को मजबूती से थामे रखा, जिससे आरोपी चंगुल नहीं छोड पाया और नीतू व उनका बेटा सड़क पर गिर पड़े। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच प्रारंभ कर दी है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ आसपास के लोगों से पूछताछ भी शुरू कर दी है।स्थानीय लोग घटना के विरोध में सड़कों पर उतर आए हैं और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस भी पूरे मामले को गंभीरता से ले रही है और जल्द से जल्द आरोपी की पहचान कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। इस घटना ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है।