टाटा-पटमदा मुख्य सड़क पर रविवार शाम बामनी मोड़ के पास एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बस की चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए

Spread the love

सूचना मिलने के बाद पटमदा पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर घायलों को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है।स्थानीय झामुमो नेता हरिहर सिंह ने बताया कि पुनसा गांव निवासी रथु सिंह अपनी साढ़ू श्रावण सिंह और साली मोहिता सिंह को बाइक पर बैठाकर पटमदा जा रहे थे। मोहिता की ससुराल पश्चिम बंगाल के बलरामपुर थाना क्षेत्र के कदमडीह गांव में है, जबकि मायका बारूडीह गांव में स्थित है। मनसा पूजा के अवसर पर मोहिता अपने पति के साथ मायके आई थी और रविवार को अपने जीजा की बाइक से पटमदा लौट रही थी बामनी मोड़ के पास पीछे से आ रही अनियंत्रित बस ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी। दुर्घटना में रथु सिंह और श्रावण सिंह के पैर की हड्डी टूट गई है तथा शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोटें आई हैं। मोहिता को हल्की चोटें आई हैं। तीनों का एमजीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है।पटमदा थाना प्रभारी करमपाल भगत ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि घटना में शामिल बस का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। साथ ही पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी के पास बस के नंबर या ड्राइवर के बारे में जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। प्रशासन ने सड़क सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरतने और नियमों का पालन करने की भी अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *