विनय IAS अकादमी शहर का गौरव : विधायक पूर्णिमा साहू

Spread the love


जमशेदपुर : विनय IAS अकादमी ने 25 वर्ष की यात्रा में शहर ही नहीं, बल्कि राष्ट्र स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि यह संस्थान युवाओं के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष सिविल सेवा परीक्षा में छात्रों का चयन हुआ है और JPSC जैसी कठिन परीक्षा में 100 से अधिक छात्रों ने सफलता हासिल की है। इनमें शहर की टॉपर खुशी पांडे भी शामिल हैं, जिन्होंने 13वीं रैंक प्राप्त की है।

गरीब छात्रों को मिलेगी सहायता
विधायक साहू ने कहा कि अकादमी में पढ़ रहे गरीब छात्रों को विशेष सहायता दी जाएगी। उन्होंने विद्यार्थियों को मेहनत और लगन से पढ़ाई करने की प्रेरणा दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

खुशी पांडे बनीं विशिष्ट अतिथि
कार्यक्रम में JPSC की 13वीं रैंक प्राप्त करने वाली खुशी पांडे विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुईं। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए गर्व का क्षण है क्योंकि हाल तक वह एक छात्रा थीं और अब संस्थान में अतिथि बनकर उपस्थित हुई हैं। उन्होंने छात्रों से कहा कि निरंतर मेहनत करें, सफलता अवश्य मिलेगी।

ग्रामीण क्षेत्रों में खुलेगी शाखा
अकादमी के निदेशक विनय सिंह ने घोषणा की कि जल्द ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी संस्थान की शाखाएं खोली जाएंगी। साथ ही छात्रों के लिए निःशुल्क ऑनलाइन क्लासेज की सुविधा व्हाट्सएप चैनल के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी। कार्यक्रम में छात्रों ने सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *