जमशेदपुर में ईद मिलाद उन नबी के अवसर पर उलेमाओं की क्यादात में निकल गई जुलूस ए मोहम्मदी मैं लाखों मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए

Spread the love

जहां जुलूस की शुरुआत मानगो के गांधी मैदान से की गई है। जुलूस साकची होते हुए धातकीडीह सेंट्रल मैदान जाकर समाप्त होगा।तंजीम अहल-ए-सुन्नत व जमात के द्वारा ईद मिलाद उन नबी के मौके पर मानगो के गांधी मैदान से जुलूस ए मोहम्मदी की शुरुआत की गई। जहां जुलूस में सबसे आगे सभी मस्जिद के इमाम एवं उलेमा मौजूद थे। जो हुजूर की शान में नात पढ़ते हुए आगे की ओर बढ़ रहे थे। वही जुलूस में लाखों मुस्लिम समाज के लोग मौजूद थे। जहां जुलूस में मोटरसाइकिल एवं ट्रक का लंबा काफिला नजर आ रहा था। जुलूस का पहला पड़ाव साकची आमबागान मैदान है। जहां उलमाऊ की तकरीर के बाद जुलूस धातकीडीह सेंट्रल मैदान पहुंचकर समाप्त हो जाएगा। वही जुलूस में शामिल लोगों के लिए कई स्थान पर शिविर लगाकर लंगर फल एवं कई खाद सामग्री का वितरण विभिन्न राजनीतिक एवं मुस्लिम संगठन के लोगों के द्वारा किया जा रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *