
बताया जा रहा है कि थाना के एसआई मुकेश दुबे ने दो पत्रकारों के साथ गाली-गलौज करते हुए उन्हें लाठी से पीटा और थाने में बैठा दिया। जैसे ही घटना की जानकारी अन्य पत्रकारों को मिली, बड़ी संख्या में वे थाना परिसर पहुँच गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे। पत्रकारों ने एसआई की इस हरकत को चौथे स्तंभ पर हमला बताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की। पूरे मामले की सूचना जिला पुलिस कप्तान पियूष पांडेय तक पहुँचाई गई, जिस पर एसएसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद पत्रकारों ने आरोपी एसआई मुकेश दुबे के खिलाफ थाने में लिखित आवेदन सौंपा।
