टीम पीएसएफ के शतकवीर रक्तदाता एवं शतकीय पारी खेलने वाले पहुंचे कदमा श्री बाला गणपति विलास, गणपति बप्पा के शरण में. माथा टेक लिया आशीर्वाद. कमिटी के वरीय पदाधिकारियों ने गर्म जोशी से स्वागत करते हुए किया सम्मानित

Spread the love

श्री गणपति बप्पा पुजा महोत्सव के आठवें दिन, प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन यानी टीम पीएसएफ के शतकवीर रक्तदाताओं का फौज पहुंचा बप्पा के दरवार में, जिसमें सामिल रहे कुमारेस हाजरा, मनोरंजन गौड़, अजित कुमार भगत, रवि शंकर, उत्तम कुमार गोराई, अवधेश कुमार वर्मा, अनिल प्रसाद. उद्देश्य रहा बप्पा के शरण में, आशीर्वाद लेते हुए फिर से मानव जीवनदाई बन समाज के जरुरतमंदों की सेवा कर सकें. पहुंचते ही कमिटी के वरीय सदस्यों में, अध्यक्ष वाई. के. शर्मा, महासचिव पी. कृषा राव, संयुक्त सचिव एस कार्तिक राव, वरीय सलाहकार बी. आनन्द राव, सदस्यों में बी. शेशा गिरी, दुर्योधना दास ने संयुक्त रूप से, पुजा अर्चना, श्री गणपति बप्पा को पुष्प अर्पित करने के उपरांत सभी का स्वागत करते हुए सभी को अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया. टीम पीएसएफ के निदेशक अरिजीत सरकार ने, सभी कमिटियों के सदस्यों के प्रति अपार प्रेम और आशीर्वाद प्रदान करने हेतु, आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया. कहा श्री श्री गणपति बप्पा के आशीर्वाद और आप सबों के प्रेरणा से जमशेदपुर रक्तदान के क्षेत्र में आज ये मुकाम हासिल किया है. आपका विश्वास हमारा संकल्प के तहत अरिजीत सरकार ने, विश्वास दिलाया कि सदैव टीम पीएसएफ श्री श्री बाला गणपति विलास कमिटी के साथ, हर घड़ी मजबूती के साथ खड़ा रहेगा. अरिजीत सरकार ने भी श्री बाला गणपति विलास कमिटी के सभी वरीय पदाधिकारियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *