रिदम जंगल फेमिली रेस्टोरेंट का उद्धघाटन विधायक मंगल कालिंदी संचालक राजीव सिंह दिनेश कुमार कन्हैया सिंह सरदारनी सुरेंद्र कौर के संयुक्त कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ

Spread the love

जमशेदपुर : बिस्टुपुर एन रोड स्थित सेंट मेरिज स्कूल के सामने इन्फिनिटी टावर के भूतल पर रिदम जंगल फेमिली रेस्टोरेंट का उद्धघाटन जुगसलाई के विधायक श्री मंगल कालिंदी, होटल के संचालक राजीव सिंह, भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार, आजसू के जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह, सरदारनी सुरेंद्र कौर के संयुक्त कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ।
उक्त अवसर पर रिदम जंगल फैमिली रेस्टोरेंट के बारे मे श्री राजीव सिंह ने कहा कि रेस्टोरेंट के ब्यवसाय का हमें 40 वर्षो से अधिक का अनुभव है । जंगल वातावरण के थीम पर आधारित यह वातानुकूलित रेस्टोरेंट अपने आप मे एक अनोखा रेस्टोरेंट होगा । जो बच्चे, जवान एवं महिलाओं के अलावा सभी को यह पसंद आएगा ।
उन्होंने कहा की इस रेस्टोरेंट मे इंडियन, चाइनीज, कॉन्टिनेंटल आदि ब्यंजन शहर के बाहर से आये अनुभवी एवं प्रशिक्षित कुक द्वारा परोसे जाएंगे । यहाँ किचन मे प्रयोग होने वाले तेल, घी, मसाले एवं अन्य सामग्रियों की गुणवत्ता बेहतर होगी । साथ ही उक्त ब्यंजन साफ सुथरे एवं हाइजैनिक तरीके से बनाया जायेगा ।
श्री सिंह ने कहा की हमारे यहाँ की मशहूर ब्यंजन तंदूर के वयंजन, मॉकटल, स्वनिर्मित आइसक्रीम सनडे एवं क्रिस्पी चिकेन इस रेस्टोरेंट में सर्वाधिक पसंद की जाने वाली ब्यंजन होगी । एक साथ 60 व्यक्तियों की क्षमता वाले इस रेस्टोरेंट मे किट्टी पार्टी, बर्थडे पार्टी, सगाई पार्टी एवं अन्य छोटे मोटे आयोजनों के लिए भी बेहतर व्यवस्था है । सावन के अवसर पर बिना लहसुन प्याज के भी ब्यंजन उपलब्ध हैं
साथ ही हमारे यहाँ के सभी ब्यंजनो की गुणवत्ता, टेस्ट मे बेहतर होने के साथ साथ एक उचित कीमत पर उपलब्ध है । ग्राहकों को खास कर युवा वर्ग को यह माहौल निश्चित ही पसंद आएगा ।
उक्त अवसर पर जिला पार्षद पूर्णिमा मल्लिक, माणिक मल्लिक, सौरभ आनंद, सुनील कुमार गुप्ता, आमोद दुबे, डॉ संजय गिरी, धनुर्धर त्रिपाठी, रविशंकर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। जिन्होंने इस रेस्टोरेंट की परिकल्पना के सफल होने का कामना की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *