
तमाम सरकारी दावों की इंद्रदेव ने क्लास लगाई है. ये जो आप नजारा देख रहे हैं ये सरायकेला जिले के कपाली नगर परिषद क्षेत्र के रहमत नगर का है. ये कोई बाढ़ का पानी नहीं बल्कि ध्वस्त हो चुके ड्रैनेज सिस्टम और लापरवाह सरकारी मशीनरी का है. रहमत नगर के लोग ऊपरवाले से रहम की गुहार लगा रहे हैं. क्योंकि नीचे वालों के लिए ये महज वोटबैंक हैं. हर सम्बंधित विभागों में इन्होंने फरियाद लगाया मगर कोई सामाधन नहीं मिला. अंत में इन्होंने खुद को खुदा के हाथों छोड़ दिया है. स्थानीय लोगों ने इलाके की तस्वीरे साझा कर मदद की गुहार लगाई है.