जमशेदपुर शहर समेत आस पास के इलाकों मे कुल 10 स्थानों से रथ यात्रा निकाली जाएगी, इसको लेकर जमशेदपुर जिला प्रसाशन ने विधि वयवस्था एवं ट्रैफ़िक वयवस्था को सँभालने की पूरी तैयारी कर ली हैँ, नगर पुलिस अधीक्षक कुमार शिवाशिश ने खुद गुरुवार को कई मंदिरों समेत यात्रा के रूट का निरिक्षण किया, उन्होंने कहा की तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैँ, यात्रा के दौरान विधि वयवस्था समेत ट्रैफ़िक वयवस्था दुरुस्त रहे, किसी भी श्रद्धालु को कोई असुविधा ना हो जिला प्रसाशन इसे सुनिश्चित भी कर रही हैँ.
