
जमशेदपुर : श्री श्याम प्रचार संघ टाटानगर के संस्थापक मुन्ना अग्रवाल और उनकी टीम के द्वारा पिछले 36 महीना से कैंसर पेशंटों के बीच एक मुहिम चला कर हारे का सहारा बाबा खाटू श्याम हमारा के नाम लेकर भोजन एवं कंबल वितरण करते आ रहे हैं वही मुन्ना अग्रवाल ने बताया कि समाज सेवा तो बहुत लोग करते हैं पर समाज सेवा उनको करना बहुत जरूरी है जीव जिनका जीवन बहुत मूल्यवान है जैसे कि कैंसर पेशेंट कि वह कितने दिन और लोगों से मिल पाएंगे श्री अग्रवाल ने बताया कि यह मुहिम मेरे अकेले की नहीं इनके पीछे बहोतो का हाथ है जो उनकी सेवा पर मैं तत्पर खड़ा रहता हूं श्री श्याम प्रचार संघ टाटानगर भोजन वितरण कार्यक्रम में बिष्टुपुर थाना प्रभारी एवं श्री श्याम प्रचार संघ टाटानगर के सभी एक्टिव करकरणी सदस्य मौजूद रहे जो हमेशा कैंसर पेशंटो के बिच ततपर रहते है