यह कार्यक्रम हमारे *UCM श्री गौरव कुमार कैबर्थ* और श्री प्रशांत कुमार स्वयं और उनके सभी कर्मचारियों द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें HML के पूर्व रिटायरमेंट कर्मचारियों और वर्तमान कर्मचारियों का संपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम में शामिल हमारे अतिथि गणों को सम्मान के तौर पर सॉल और गुलदस्ता भेंट दिया गया। सभी अतिथियों ने अपना भाव व्यक्त किया जिसमें सभी भावुक हो उठे। साथ ही साथ सभी अतिथियों ने प्रसन्नता व्यक्त किया। कार्यक्रम बहुत ही सफल रहा। और आशा है कि अगले साल भी इसी साल की भांति अन्यथा और बेहतर करने की कोशिश करेंगे।