जन संपर्क अभियान चलाकर अपने पक्ष मे वोटों की अपील आम नागरिकों से कर रही है, शुक्रवार को इसी कड़ी मे उन्होंने बर्मामाइंस इलाके मे जन संपर्क अभियान चलाया, उन्होंने इस दौरान गली गली घूमकर तमाम नागरिकों के घर पहुंचकर उनसे वोट की अपील की, उन्होने कहा की क्षेत्र मे कई एक ऐसी योजनाएं है जो अधूरे हैँ, जिसे पूर्ण करना उनका लक्ष्य है, वहीँ उन्होंने कहा की महिलाएं जैसे घर संभाल सकती है वैसे ही क्षेत्र, राज्य और देश भी संभाल सकती है, और जनता का अपार प्रेम उन्हें मिल रहा है, और इसी आशीर्वाद को लेकर वें आगे बढ़ेंगी.