प्राप्त निर्देश के आलोक में सख्ती बढ़ा दी है. निष्पक्ष, पारदर्शी और भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न हो इसको लेकर जिला पुलिस कप्तान लगातार अपराधियों के गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं. इसी कड़ी में रविवार देर रात एसपी मुकेश कुमार लुनायत सरायकेला मंडल कारा का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उनके साथ सदर एवं चांडिल एसडीओ, सरायकेला एवं चांडिल एसडीपीओ, सरायकेला एवं चांडिल प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी कांड्रा थाना प्रभारी सहित कई अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे. वहीं इस छापेमारी से स्थानीय थाना को अलग रखा गया. देर रात लगभग 10:30 के आसपास एसपी पूरी टीम के साथ मंडल कारा के अंदर घुसे और करीब डेढ़ घंटे तक हर वार्ड और जेल अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद देर रात करीब 12:00 बजे के आसपास बाहर निकले. वहीं एसपी ने बताया कि छापेमारी के क्रम में किसी तरह के कोई प्रतिबंधित समान नहीं मिले हैं. इस दौरान कैदियों और कारा प्रशासन में हड़कंप मचा रहा.