टूर्नामेंट मे झारखण्ड समेत कई अन्य राज्यों से कुल 32 टीमें शामिल हो रही है, टूर्नामेंट की शुरुवात शहर के समाजसेवीयों को सम्मानित कर किया गया, दो दिवसीय इस नॉक आउट टूर्नामेंट के प्रथम दिन शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी संजय चौधरी, अरिजीत सरकार, तरुण कुमार, कमल कुमार घोष,सुनील आनंद, राजेश मार्डी, धर्मेन्द्र पाण्डेय, अशोक घोष,कुमारेश हाज़रा, मोहम्मद हारून राशिद, प्रवीन सेठी एवं चंद्रशेखर को यहाँ शाल ओढ़कार एवं पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया, युएफसी फैमली के अध्यक्ष शाही आदिल ने तमाम अतिथियों का स्वागत किया, इसके उपरांत सभी अतिथियों ने खिलाडियों से हाथ मिलाकर उनका हौसला बढ़ाया, टूर्नामेंट मे इस बार विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हुए हैँ, कल यानि रविवार को फ़ाइनल मैच के साथ इसका समापन होगा, टूर्नामेंट मे प्रथम पुरस्कार एक लाख दस हजार, द्वितीय पुरस्कार 75 हजार, तृतीय पुरस्कार 30 हजार एवं चौथा पुरस्कार 20 हजार रूपए है.