लोगों का लाखों का हुआ नुकशान, आप को बता दें कि आज सुबह 10 बजे से हो रही मुशालाधार बारिश से वस्तु विहार के पास से गुजरने वाला नाले का पानी पुरे वस्तु विहार मे घुस गया है, कम से कम 4 से 5 फिट पानी लोगों के घरों मे घुस गया है, जिससे वस्तु विहार मे रहने वाले लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है, पांच फिट नाले का पानी घरों मे घुस जाने से लोगों का जीवन नारकीय हो चूका , यह पहली बार नहीं हुआ है, ज़ब भी भारी बारिश हुई है, तब वस्तु विहार मे इसी तरह लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है, वस्तु विहार के लोगों द्वारा कई बार मानगो नगर निगम को लिखित शिकायत की जा चुकी है, मगर विभाग की ओर से अब तक नाले की साफ सफाई नहीं कराई गईं, जिस कारण भारी बारिश होने से नाले का पूरा पानी वस्तु विहार मे घुस जाता है और वंहा के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है, बारिश और नाले का पानी घरों मे घिसने से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त तो होता ही है, साथ ही घरों का सामान भी बर्बाद होता है, जिससे वंहा रहने वाले लोगों को लाखों का नुकशान भी होता है।