जिसके बाद मंगलवार को दिनभर ट्रेनी एयरक्राफ्ट को लेकर तरह- तरह के कयास लगते रहे. अंततः लापता ट्रेनी विमान का कोई सुराग नहीं मिला. वैसे मंगलवार को दिनभर ट्रेनी एयरक्राफ्ट के पटमदा थाना क्षेत्र के आमदा पहाड़ी इलाके में पहाड़ से टकराकर क्रेश हो जाने की सूचना उड़ती रही घटनास्थल बारूबेड़ा- बाटालुका बताया जा रहा है. इस बीच देर शाम सूचना मिली कि रुसू माझी और तपन माझी नामक दो लोगों ने नीमडीह के पियालडीह, कैला गढ़ शिव मंदिर के पास एयरक्राफ्ट को चांडिल डैम में डूबते हुए देखा है. उनका मोबाइल नंबर- 9905447470 (रुसू माझी) और 6207806477 (तपन माझी) है उन्होंने लोकेशन भी शेयर किया था. जिसके बाद बुधवार को जिला प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम चांडिल डैम में लापता ट्रेनी एयरक्राफ्ट और उसमें सवार एक पायलट और एक ट्रेनिंग लेने वाला पायलट की तलाश में जुट गई है. बताया जा रहा है कि इस विमान ने मंगलवार को दिन के 11 बजे सोनारी एअरपोर्ट से उड़ान भरी थी. ठीक 20 मिनट बाद उसका एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी) से संपर्क टूट गया. एअरपोर्ट ऑथिरिटी ने इसका अंतिम लोकेशन सरायकेला- खरसावां जिले के नीमडीह इलाके में बताया था. इधर सरायकेला और जमशेदपुर प्रशासन विमान को दिनभर खोजती रही मगर सफलता नहीं मिली. दुर्घटनाग्रस्त विमान में बैठे लोगों की क्या स्थिति है यह अभी सामने नहीं आया है. अल्केमिस्ट एविएशन के मालिक जमशेदपुर निवासी मृणाल पाल बताए जाते हैं. इन्होंने अल्केमिस्ट एविएशन कंपनी को खरीदा था. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.