इस बंद को झारखंड मुक्ति मोर्चा ने समर्थन दिया । कार्यकर्ता बंद को सफल बनाने को लेकर सड़क पर दिखे। जमशेदपुर मे भी बंद का मिला जुला असर देखने को मिला, पहले बंद समर्थकों ने शहर से बाहर निकलने वाले तमाम एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स को जाम कर दिया, इस दौरान कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर बंद करवाते नजर आये। हालांकि शहर के स्कूल खुले हुए थे, लेकिन एनएच 33 डिमना चौक व कांदरबेड़ा रोड़ को जाम कर दिया गया । बहरागोड़ा में एनएच 18 को पूरी तरह से जाम कर दिया गया । झारखंड की सीमा में पश्चिम बंगाल व ओडिशा से कोई वाहन प्रवेश नहीं हो पाया ।