लातेहार एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी गांजा की एक बड़ी खेप चंदवा की तरफ से डालटनगंज के रास्ते दूसरे राज्य ले जाने की तैयारी में है । सूचना के बाद पुलिस की एक टीम गठित की गई टीम का नेतृत्व एसडीपीओ अरविंद कुमार ने की पुलिस की टीम लातेहार थाना के सामने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान उत्तराखंड की नम्बर प्लेट लगाकर स्वीप डिजायर गाड़ी UK – 07 – BK – 0447 में 45 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया है । पुलिस ने गांजा के तस्कर सुनील कुमार को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार गांजा तस्कर रुद्रपुर उधमनगर उत्तराखंड का रहने वाला है । वही लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध गांजा की एक बड़ी खेप दूसरे राज्य ले जाने की तैयारी में थे सूचना के बाद पुलिस ने 45 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया गया है वही अवैध गांजा के तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है । पुलिस अन्य की भी गिरफ्तारी के छापेमारी की जा रही जल्द ही गांजा की अवैध कारोबार में संलिप्त लोगो की गिरफ्तारी की जाएगी । अंजनी अंजन एसपी लातेहार