गढ़वा जिले के हरिहरपुर ओपी क्षेत्र अन्तर्गत रपुरा गांव के अपग्रेड हाइ स्कूल में 11 सेट कंप्यूटर सहित दस लाख रूपए की भीषण चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है।

Spread the love

गढ़वा जिले के हरिहरपुर ओपी क्षेत्र अन्तर्गत रपुरा गांव के अपग्रेड हाइ स्कूल में 11 सेट कंप्यूटर सहित दस लाख रूपए की भीषण चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। जांच करने पहुंची पुलिस के खिलाफ छात्र-छत्राओं ने की नारेबाजी। चोरों ने विद्यालय के आईसीटी लैब में लगे ग्यारह कम्प्यूटर सेट, आठ बैटरी सहित कई प्रयुक्त समान चोरों ने पिकअप वाहन वेन से चुरा कर ले गए । विद्यालय पहुंचने पर बच्चों ने कम्प्यूटर लैब का ताला टूटा देख जब कमरे में घुसा तो सारा कम्प्यूटर टेबल से गायब था। चोरी में करीब दस लाख रुपये की चोरी का अनुमान है। मामले में प्रधानाध्यापक उमाकांत तिवारी ने हरिहर पुर ओपी में लिखित आवेदन दे कर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। चोरी गए समान में ग्यारह सेट कम्प्यूटर पूरी सेट माउस कीबोर्ड सहित। उसके अलावा वेब कैमरा एक पीस, प्रिंटर एक पीस, बैटरी 100 एम्पियर की आठ, स्टेप्लाइजर एक, इनवर्टर एक, कोडलर एक सहित कई अन्य सामग्री चोरी हो गई है। गौरतलब हो कि उक्त विद्यालय रपुरा गांव के बीच व हरिहरपुर ओपी से करीब दो किलोमीटर की दूरी पर है। मौके पर मौजूद मुखिया अनुज कुमार सिंह ने बताया कि पहले भी उक्त विद्यालय में चोरी हुई थी। चोरी की शिकायत ओपी में की गई थी बावजूद उसके प्रशासन की शिथिलता से चोरी का खुलासा नहीं हो पाया। ज्ञात हो कि विद्यालयों में चोरी की घटना नई नहीं है। पूरी आईसीटी लैब को चोरों की ओर से उड़ा ले जाने पर क्षेत्र के अन्य मध्य विद्यालय व उच्च विद्यालयों में हड़कंप है। विद्यालय में चोरी की इतनी बड़ी घटना जिले में पहली बार हुई है। मुखिया व प्रधानाध्यापक ने कहा कि स्थानीय प्रशासन चोरी का उद्भेदन नहीं करती है तो पुलिस अधीक्षक को मांग पत्र सौपेंगे। उमाकांत तिवारी,प्रधानाध्यापक /अनुज सिंह,मुखिया,रपुरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *