।चांडिल। एसडीएम शुभ्रा रानी ने एनएचएआई, पीएचईडी तथा बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर बैठक किया। बैठक में एसडीएम ने बिजली विभाग को हर माह उपभोक्ताओं के घर जाकर बिजली बिल पहुंचाने एवं सड़क पर झुल रहे बिजली के तार को ऊपर उठाने का निर्देश दिया। पीएचईडी के अधिकारी को पाइप लाइन बिछाने के दौरान तोड़े गए सड़क पर बने गड्ढे को यथा सिग्रह मरम्मती करने तथा क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति बहाल करने का निर्देश दिया। एसडीएम ने एनएच के अधिकारियों को भी कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। चांडिल से जगन्नाथ चटर्जी की रिपोर्ट।