
सारायकेला
. सूचना पर पहुंची पुलिस शव की पहचान करने में जुटी है. समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो सकी है. मिली जानकारी के अनुसार सड़क से आते- जाते राहगीरों ने नदी के तट पर युवक का शव देखा. राहगीरों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. जहां सूचना मिलते ही सर्किल इंस्पेक्टर शंभु प्रसाद गुप्ता एवं थाना प्रभारी हीरालाल कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को रेस्क्यू कराने में जुट गए. आसपास के लोगों से पूछताछ में किसी ने मृतक की पहचान नहीं की है. आशंका जताई जा रही है कि मृतक किसी ट्रक का चालक या खलासी है. शौच के लिए नदी में जाने के बाद जहरीले सांप के डसने या मिर्गी का दौरा पड़ने से मौत हो गई है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.
शंभू प्रसाद गुप्ता (सर्किल इंस्पेक्टर- सरायकेला)