झारखंड पाकुड़ में छात्रों और पुलिसकर्मियों के बीच हुए हिंसक झड़प में शिकारीपाड़ा में विरोध प्रदर्शन,पाकुड़ पुलिस मुर्दाबाद के लगे नारे ,पुलिस प्रशासन का पुतला दहन किया गयादुमका पाकुड़ में हुए पुलिस कर्मियों और छात्रों के बीच हिसंक झड़प का मामला अब तूल पकड़ने लगा है और पूरा झारखंड में जगह जगह विरोध प्रदर्शन हो रहा है छात्रों और पुलिस कर्मियों के बीच हिसंक झड़प में दो पुलिस कर्मी और11 छात्र घायल हो गया था जिसको लेकर शिकारीपाड़ा मुख्य बाज़ार में आज समाजसेवी और छात्रों ने पाकुड़ पुलिस प्रसाशन के विरोध में जमकर नारेबाजी किया और झारखंड सरकार पर निशाना साधते हुए हुए हाबिल मुर्मू ने कहा कि पाकुड़ में कॉलेज़ के छात्राओं के साथ पुलिस का व्यवहार निदनीय है और मामला कुछ भी हो कुछ भी घटना घटी है तो मार के बदले मार समाधान नही हो सकती है पुलिस प्रशासन और पाकुड़ पुलिस का निंदा करते है साथ ही इस मामले पर झारखंड सरकार चुप्पी साधी हुई है यह चिंता जनक है हम दरखास्त करते है जो जो आदिवासी के साथ मारपीट किया है उसको मुआवजा दिया जाए और थाना प्रभारी को बर्खास्त किया जाए