जमशेदपुर के बहुचर्चित ओम् कांवरिया सेवा संघ के द्वारा आयोजित बाबानगरी बाबाधाम के रास्ते सुईयां पहाड़ के पास भोले भक्तों के लिए पूर्णतया निशुल्क सेवा शिविर में जिसमें रहना, खाना, महाप्रसाद, फल, जुस, गर्म पानी, खीर, के जरिए जहां दिन रात सेवाएं प्रदान हो रहा. वहीं दूसरे तरफ जमशेदपुर के टीम पीएसएफ एवं बीएसएसआर यूनियन के द्वारा, ओम कांवरिया सेवा संघ के शिविर में ही, एक सहयोगी बनते हुए अनुभवी फास्ट ऐडर प्रतीक बनर्जी ( दादा ) के जरिए 24 घंटे हजारों भोले भक्तों के लिए प्राथमिक सहायता प्रदान किया जा रहा ( जिसमें चोटिल होने पर, फफोले पढ़ने पर, मांसपेशियों में खिंचाव आने पर, शरीर में दर्द, जरुरत पर ऐकुप्रेशर चिकित्सा उपलब्ध, एवं सभी का त्वरित प्राथमिक सहायता उपलब्ध, जरुरत पर दवा भी उपलब्ध ) सभी साजों सामान के साथ नियमित रूप से टीम पीएसएफ इस प्राथमिक सहायता शिविर का व्यवस्था करता है. एकबार कोई प्रतीक जी का सेवा ले ले, तो फिर वह भोले भक्त सीधा बाबा भोलेनाथ के उप्पर जल अर्पण कर ही रुकता है. इस बार एक माह व्यापी चलनेवाले निशुल्क प्राथमिक सहायता शिविर को टीम पीएसएफ ने जमशेदपुर शहर के सबसे पौराणिक एवं लोकप्रिय अखबार उदितवाणी के संस्थापक सह सम्पादक रहे स्वर्गीय राधेश्याम अग्रवाल जी के नाम समर्पित किया है.